वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी नगर निगम धीरे धीरे स्मार्ट सिटी का रूप लेता जा रहा है, लेकिन नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में आज भी मूलभूत समस्याएं जस के तस बनी हुई है. वार्डों में हालात खराब हैं, जिसे लेकर अब जोगी कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है.

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, जानिए ट्वीट कर क्या लिखा ?

नगर निगम का क्षेत्र बढाने के लिए परिसीमन कर आसपास के गांव को नगर निगम के अंतर्गत शामिल कर वालों का निर्माण किया गया था, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी आज तक उन वार्डों में मूलभूत विकास के कार्य नहीं हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: CG BREAKING : कैशियर से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट, बाइक सवारों ने बीच रास्ते में रोक घटना को दिया अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस…

मूलभूत समस्याओं की मांगों को लेकर आज जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नगर निगम पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर धरना प्रदर्शन किया. अलग-अलग मांगों को लेकर आयुक्त के सामने जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मांगों को रखी.

इसे भी पढ़ें: सहेली और बॉयफ्रेंड दोनों से एक साथ शादी करेगी महिला, तीन साल से साथ रह रहे…

नगर निगम आयुक्त के आश्वासन के बाद जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने सड़क, पानी, बिजली, नाली और अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. मांगों को पूरी करने की मांग की.