जितेन्द्र सिन्हा राजिम . प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है. इसके पहले प्रदेश के राजनीतिक दलों में दलबदल का क्रम जारी है. जोगी कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रदेशाध्यक्ष रही धनेश्वरी डांडे ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. गुरुवार को धनेश्वरी डांडे ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की हैं.
जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर रही डांडे ने कहा कि जोगी कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही थी. जिससे उन्होंने गुरुवार को अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाईन कर पार्टी के लिए काम करने की बात कहीं. बता दें कि रायपुर के बड़े उरला में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. वहीं कांग्रेस में सदस्यता के बाद पार्टी के बड़े नेताओं ने उनके फैसले का स्वागत किया है.