रायपुर- इसे कहते हैं सियासी ड्रामा !  पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से मिलने के ठीक पहले जोगी कांग्रेस के नेता सीएम से मिल आए। मुद्दा वहीं, जिसे लेकर भूपेश बघेल रमन से मिलने जा रहे है। जोगी कांग्रेस के नेता विधान मिश्रा, आऱ के राय कुरूदडीह के किसानों के साथ आज दोपहर साढ़े बारह बजे सीएम से मिलने उनके निवास पहुंच गए। इससे पहले की भूपेश बघेल पाटन के कुरूदडीह के 77 एकड़ जमीन के मामले में किसानों के मुद्दे पर अपनी बात रख पाते, उससे पहले जोगी कांग्रेस ने किसानों के साथ दस्तावेजी प्रमाण पेश करते हुए मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से शिकायत कर दी। किसान अपनी जमीनों की ऋण पुस्तिका लेकर कर आए थे।

सीएम से मुलाकात के बाद जोगी कांग्रेस के नेता विधान मिश्रा ने कहा कि-

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस पूरे मामले की शिकायत दुर्ग कलेक्टर से जाकर करे। 19 मई को जोगी कांग्रेस दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर दुर्ग कलेक्टर को शिकायत करेगी। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकरण पर जांच के लिए दुर्ग कलेक्टर को निर्देशित करेंगे।

जोगी कांग्रेस के नेताओं के साथ पहुंचे कुरूदडीह के ग्रामीणों ने कहा कि-

हम भूपेश बघेल के साथ कभी सीएम से नहीं मिलने वाले नहीं थे और ना ही मिलेंगे। किसानों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि भूपेश बघेल जब जोगी सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने वादा किया था कि उनकी जमीनों को निराकरण होगा, लेकिन उन्होंने हमारे साथ धोखा किया।

इधर जोगी कांग्रेस के नेताओं की सीएम से हुई मुलाकात के बाद आज शाम साढ़े छह बजे पीसीसी चीफ भूपेश बघेल मंत्रालय में मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से मुलाकात करेंगे। तीन दिन पहले पाटन के कुरूदडीह के किसानों ने रायपुर स्थित बघेल के सरकारी निवास में धरना दिया था। धरने के बाद बघेल ने किसानों को बंगले में बुलाकर चर्चा की थी। साथ ही कहा था कि किसानों की बुनियादी मांगों को लेकर वे खुद उनके साथ सीएम से जाकर मिलेंगे। बघेल ने मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह को चिट्ठी लिखकर मुलाकात का वक्त मांगा था। चिट्ठी के आधार पर सीएम ने भूपेश को मिलने का वक्त दिया है।