रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने आज  21 महासचिवों की लिस्ट जारी की है. प्रभारी महासचिव कांग्रेस में जोगी कांग्रेस में आए अब्दुल हमीद हयात को बनाया गया है. लंबे समय से पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी के तमाम विश्वासपात्रों को जगह दी गई है. इस लिस्ट में दो पूर्व आईएएस हैं. यह लिस्ट कांग्रेस के मुताबले करीब दोगुनी लंबी है जबकि बीजेपी के मुकाबले पांच गुनी.

अजीत जोगी की पार्टी नई है. लिहाज़ा इतनी बड़ी लिस्ट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने 21 महासचिवों की फौज को लेकर चुटकी ली है.

जनता कांग्रेस का कहना है कि संगठन के स्तर पर काफी नीचे काम करना है लिहाज़ा यह लिस्ट लंबी रखी गई है. पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष इक़बाल अहमद रिज़वी का कहना है अजीत जोगी ने सही समय पर सही लोगों को चुना है. इसमें न कोई ऐसा नाम है जिसे थोपा गया है न ही किसी का हक़ मारा गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी इससे पहले 14 उपाध्यक्ष बना चुकी है. अब अगली कड़ी में प्रदेश सचिवों की घोषणा की जाएगी.

 

बीजेपी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने इस लंबी लिस्ट पर कहा है कि महासचिवों की नियुक्ति दरअसल लॉलीपॉप है. जिससे नेता पार्टी में रुके रहें.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि जनता कांग्रेस में लोग पार्टी छोड़ने पर अमादा हैं. लोग पार्टी न छोड़े इसलिए 21 महामंत्री बनाए गए हैं.

गौरतलब है कि राज्य की राजनीति में दो ही पार्टियों का अब तक वर्चस्व रहा है. कांग्रेस और बीजेपी. प्रदेश कांग्रेस में पहले 14 महामंत्री थे अब 13 हैं जबकि 14 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी में केवल 4 महामंत्री हैं, जिसमें एक संगठन महामंत्री हैं. गौैरतलब है कि प्रदेश में सबसे ज़्यादा कार्यकर्ता बीजेपी के पास हैं.

इक़बाल अहमद रिज़वी

सही समय पर लिया गया फैसला है. पार्टी की रणनीति है कि नीचे के स्तर तक ठोस काम करना है जिसकी अहम जिम्मेदारी इन महासचिवों पर होगी. उनका कामों का खुलासा बाद में किया जाएगा. लेकिन यह संगठन को मज़बूत बनाने की कवायद है.

 

 

 

सच्चिदानंद उपासने, छ.ग. बीजेपी प्रवक्ता

लोगों को संतुष्ट रखने के लिए जनता कांग्रेस ऐसा कर रही है. उन्हें महासचिव पदों का लॉलीपॉप बांटा जा रहा है. लेकिन इससे टकराव बढ़ेगा. क्योंकि वहां लोगों को केवल पद दिए गए हैं,अधिकार नहीं. इससे उनकी पार्टी में और टकराव बढ़ेगा

 

 

ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष, मीडिया विभाग

लोग जनता कांग्रेस छोड़कर जाना चाहते हैं. इसलिए उन्हें चना-मुर्रा (इस छत्तीसगढ़ी मुहावरे का हिंदी में अर्थ रेवड़ियां है) की तरह पद बांटकर रोकने की कोशिश की जा रही है. लेकिन पद बांटकर जोगी की पार्टी लोगों को  ज़्यादा दिन तक रोक नहीं पाएगी –

 

 

 

 

 

.ये है छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के 21 महासचिव

  1. अब्दुल हमीद हयात ( प्रभारी महासचिव)
  2. चंद्रभान बारामते
  3. अनिल टाह
  4. जीएस धनंजय EX IAS
  5. चंद्रिका प्रसाद साहू
  6. प्रकाश देशलहरा
  7. एलएन सूर्यवंशी EX IAS
  8. महेश देवांगन
  9. इब्राहिम मेमन
  10. पी एस कुमार
  11. योगेश तिवारी
  12. जसपाल छाबरा पथरिया
  13. शीतल शकुन्तला शाह
  14. अशोक ठाकुर तखतपुर
  15. अशफाक सरगुजा
  16. कुबेर यादव
  17. प्रभात झा जगदलपुर
  18. कुतुबुद्दीन सोलंकी
  19. गौरी शंकर पांडे
  20. अरुण मिश्रा अंबिकापुर
  21. राम लाल भरतद्वाज, पूव विधायक