रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का राजनांदगांव से चुनाव लड़े जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के उस बयान पर जेसीसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया था कि अजीत जोगी मुख्यमंत्री के साथ अपनी सेटिंग को डाइवर्ट करने के लिए जोगी ऐसा हथकंडा अपना रहे हैं. 30 से 35 हजार वोटों से जीतते आए रमन की जितने की संभावना प्रबल हैं.
नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर जेसीसी प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि -रमन सिंह 14 सालों में छत्तीसगढ़ में कुशासन के प्रतीक रहे हैं. उनके नेतृत्व के 14 वर्षों में राज्य पिछड़ेपन, अपराध, बेरोजगारी, पलायन के मानचित्र में सबसे ऊपर पहुंच गया है. सुब्रत डे ने कहा कि अब जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं, तो टी एस सिंहदेव का रमन की जीत की प्रबल संभावना का बयान बताता है कि दोनों के संबंधों में प्रगाढ़ता है.
सुब्रत डे ने कहा कि शायद यही वजह है कि 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान 89 सीटों के नतीजे दोपहर तक घोषित हो चुके थे, ऐसी क्या परिस्थितियां बन गई थी कि अंबिकापुर विधानसभा के नतीजे रात बारह बजे घोषित किए गए, जिसमें टी एस सिंहदेव विजयी हुए थे.