रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के टूटते कुनबे के बीच शनिवार को एक और बड़ा झटका लगा, जब दो मुख्य प्रवक्ताओं के साथ सोशल मीडिया इंचार्ज ने कांग्रेस प्रवेश किया.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने प्रवक्ता संजीव अग्रवाल और छजका सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इस्माइल अहमद के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर सुब्रत डे ने कहा कि यह मेरी घर वापसी है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभारी हूं, जिन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए पुनः घर वापसी की अनुमति दी है.
सुब्रत डे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता के लिये बेहद आवश्यक है कि विधानसभा के बाद अब लोकसभा में भी भाजपा शासन का अंत सुनिश्चित हो. भाजपा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाना मुख्य उद्देश्य है, इसके लिये तन, मन से कांग्रेस का काम करूँगा. सुब्रत डे ने कांग्रेस प्रवेश के लिए उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान प्रमुख रूप से आमितेश भारद्वाज, सुनील भूवाल उपस्थित थे.