ज्ञान खरे, पामगढ. जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मोबाइल तिहार के विरोध करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. 80 जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. राहोद नगर पंचायत में सरकार की स्काई योजना के तहत मोबाइल विरतण किया जा रहा था. इसी दौरान पामगढ़ पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

पामगढ़ विधानसभा राहोद नगर पंचायत में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचार क्रांति के तहत मोबाइल वितरण हो रहा था. इसके विरोध में आज युवा जनता कांग्रेस जोगी पामगढ़ द्वारा घेराव करने के लिए निकले थे. जिसको पामगढ़ पुलिस ने रास्ते में ही रोक कर गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद गिरफ्तार युवा जनता कांग्रेसियों को पामगढ़ के रेस्ट हाउस में रखकर मुचलका में रिहा कर दिया गया.

बता दें कि रमन सरकार द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में स्काई योजना के तहत महिलाओं और छात्रों को मोबाइल बांटा जा रहा है. जिसमें हर दिन अलग-अलग क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में इसका वितरण किया जा रहा है.