रायपुर. लोरमी विधानसभा क्षेत्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. जेसीसीजे के नेताओं ने भाजपा पर लोरमी से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी सागर सिंह ठाकुर (बैस) के विरुद्ध झूठे आरोप लगाकर पॉम्पलेट वितरित कर क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता भागवानू नायक और जिला अध्यक्ष संदीप यादव ने जिला निर्वाचन आयोग से की है और कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता भागवानू नायक ने बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ का एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल है. इस दल से सागर सिंह ठाकुर उर्फ सागर बैस विधानसभा क्रमांक 26- लोरमी क्षेत्र से आसन्न विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी है. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी सागर सिंह ठाकुर बेस के खिलाफ पैम्फलेट बंटवा रहा, जिसमें लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
नायक ने बताया पैम्फलेट में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने सागर सिंह पर ₹2.42 करोड़ का विस्थापन घोटाला करने, जुआ – सट्टा और गांजा तस्करी में शामिल होने, गौ तस्करी करने, सरकारी योजनाओं का लोगों को लाभ दिलाने के एवज में कमीशन लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जो पूर्ण निराधार और असत्य है. पैम्फलेट में स्पष्ट रूप से प्रकाशक का नाम भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ और मुद्रक का नाम आशीष स्टेशनरी मार्ट, रायपुर इंगित है. भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी के विरुद्ध पैम्फलेट बंटवाना आचार संहिता का उल्लंघन है. इससे क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव होने की प्रक्रिया प्रभावित होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक