बिलासपुर। अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी की जाति के खिलाफ जाति मामले में अहम सुनवाई अलग-अलग कोर्ट में होनी है. अजीत जोगी की जाति पर 8 सितंबर को सुनवाई हुई थी. जिस पर उनके वकील ने अपनी दलील पूरी नहीं की थी.

गुरुवार की सुनवाई में ब्रायन डिसिल्वा अपनी बहस पूरी करेंगे. अगर उनकी बहस पूरी हो गई तो सरकार के महाधिवक्ता जवाब देंगे. इस मामले में 8 सितंबर को सुनवाई हुई थी.

दूसरी तरफ मरवाही विधायक अमित जोगी के खिलाफ समीरा पैकरा पर हाईपावर कमेटी की अध्यक्ष रीना बाबा कंगाले की गवाही पूरी होगी. बुधवार को उन्होंने गवाही दी थी जिसमें उन्होंने अजीत जोगी की जाति के संबंध में अपने फैसले की जानकारी कोर्ट को दी थी.

ये सुनवाई कितनी अहम है इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरा जोगी परिवार बुधवार की सुनवाई में मौजूद था. गुरुवार को भी इनके कोर्ट में रहने की उम्मीद है.