रिपोर्ट-धीरज दुबे, कोरबा। अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने फिर से एक बार सनसनीखेज बयान दिया है। कंवर ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) के सुप्रीमो अजीत जोगी की विदेश से फंडिंग होती है।

पूर्व गृहमंत्री सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे इस दौरान उन्होंने जोगी की जाति को लेकर हाईपावर कमेटी के फैसले पर कहा कि जोगी आदिवासी नहीं हैं, हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक पटवारी रिकार्ड में उनकी जाति कंवर नहीं है।

जोगी के कार्यकाल पर पूर्व गृहमंत्री ने सवाल उठाया उन्होंने कहा कि जोगी यदि एक अच्छे मुख्यमंत्री होते तो प्रदेश में कांग्रेस दुबारा सरकार बनाती। उन्होंने जोगी की तारीफ भी की उन्होंने कहा कि जोगी विद्वान हैं उनमें विद्वत्ता की कमी नहीं है लेकिन उन्होंने उसका इस्तेमाल विनाशकारी कार्यों के लिए ही किया है। जिसकी वजह से वे सफन नहीं हुए हैं।

इस दौरान उन्होंने जोगी के खर्चों पर भी सवाल उठाया उन्होने कहा कि जितना खर्च वे कर रहे है, तो कहीं ना कहीं कलेक्टरी में कमाया होगा या मुख्यमंत्री रहते कमाया होगा। उन्होने आरोप लगाते कहा कि उन्हें तो विदेश से भी पैसे मिलते हैं।