बिलासपुर। अजीत जोगी के खिलाफ चुनावी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो पाई। 2003 चुनावों को लेकर अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। लेकिन जस्टिस गौतम भादुड़ी के छुट्टी पर रहने की वजह से आज होने वाली सुनवाई टल गई।
उधर नंद कुमार साय ने हाईकोर्ट से अजीत जोगी की जाति पर हाईपावर कमेटी के फैसले की कॉपी की भी मांग की है। गौरतलब है कि हाईपावर कमेटी के फैसले होने के 1 सप्ताह बाद भी किसी भी पक्षकार को फैसले की कापी नहीं दी गई है।
क्या था मामला
2003 विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी ने मरवाही सीट से भाजपा के उम्मीदवार नंद कुमार साय को पराजित किया था। जिसके बाद नंद कुमार साय ने अजीत जोगी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था मरवाही सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।
इस सीट पर केवल आदिवासी ही चुनाव लड़ सकते हैं जबकि अजीत जोगी गैर आदिवासी नेता हैं इसके बावजूद उन्होंने आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ा जो कि अनुचित है। इसलिए मरवाही विधानसभा से जोगी का निर्वाचन निरस्त किया जाए।