बिलासपुर। हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की याचिका पर सुनवाई कल यानी शुक्रवार को होगी. इस मामले में हाईपावर कमेटी ने जोगी के खिलाफ फैसला दिया है. जबकि नंदकुमार साय और संतकुमार नेताम ने कैवियट दाखिल किया हुआ है.

इस मामले में जोगी ने याचिका को कोर्ट ने पहले इस आधार पर स्वीकार नहीं किया था कि दस्तावेज सही तरीके से नत्थी नहीं थे. जोगी ने याचिका में हाई पावर कमेटी के गठन को चुनौती दी है. जोगी ने कुल 500 से ज़्यादा पेज की याचिका लगाई है.

हाई पावर कमेटी ने 27 जून को अपना फैसला जोगी के खिलाफ सुना  दिया था लेकिन फैसले के तुरंत बाद जोगी बिलासपुर गए थे. लेकिन संतकुमार नेताम ने कैविएट लगा दी. इसके बाद जोगी ने 19 जुलाई को याचिका दायर की.

हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के अाधार पर जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया जा चुका है. इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा व कांग्रेस के साथ अन्य दल भी रिपोर्ट के अाधार पर श्री जोगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
याचिका अधिवक्ता राहुल त्यागी एवं शैलेंद्र शुक्ला के माध्यम से पेश किया गया है.