विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने राम मंदिर मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा को आड़े हाथों लिया है. जोगी ने कहा कि यह बीजेपी का पुराना हथकंडा है, आप बार-बार राम का नाम लेकर चुनाव नहीं जीत सकते जब केंद्र और राज्य में आप की सरकार है तो राम मंदिर क्यों नहीं बना रहे हैं, BJP सिर्फ मुद्दे को जिंदा रखकर वोट बटोरना चाहती है, यह मामला अब काठ की हांडी की तरह है जिसे एक बार चढ़ाया जा सकता है पर बार-बार नहीं. आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ इन दिनों चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान वो जहां-जहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं वहां-वहां वो राम मंदिर नहीं बनने का ठीकरा कांग्रेस के सिर पर फोड़ रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के मेनिफेस्टो को लेकर भी चुनौती दी है उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी अपनी घोषणाओं को लेकर सच में गंभीर हैं तो मेरी चुनौती है कि आप भी मेरे जैसे कोर्ट में जाकर शपथ पत्र दीजिये ताकि आपकी बातें चुनावी घोषणा तक ही सीमित ना रहे और चुनाव के बाद जनता बेवकूफ ना बने