रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजीत जोगी नए साल के पहले दिन की शुरुआत सबसे पहले चर्च में प्रार्थना के साथ की. फिर इसके बाद उन्होंने पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक ली. बैठक में पार्टी के सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान जोगी को नए साल की बधाई देने कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुँचे. बैठक में जोगी ने छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा की समीक्षा की, चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार किया, घासीदास जयंती समारोह में आयोजित सभाओं को लेकर चर्चा की.  जनता कांग्रेस 2018 को छत्तीसगढ़िया अस्मिता गौरव रक्षा वर्ष के रूप में मना रही है.
इसमें मुख्य रूप से- किसान आत्महत्या, बेरोजगारी, आउटसोर्सिंग, स्थानीय को नौकरी में प्राथमिकता, जल-जंगल-जमीन, आदिवासी हितों की रक्षा, महिला सुरक्षा, बढ़ता अपराध सहित कई मुद्दों को शामिल किया गया. लेकिन पार्टी का मुख्य एजेण्डा छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया रहेगा. मतलब छत्तीसगढ़ियों की सरकार, छत्तीसगढ़ का सपना सकार. अजीत जोगी ने नए साल पर लिए अपने संकल्प को लेकर कहा कि जल्द विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जाएगी.