बिलासपुर. अजीत जोगी के जाति के मामले में सुनवाई अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. इस मामले के चौथे और आखिरी पक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की ओर से बहस शुरु हुई.  संभावना है कि अगले हफ्ते में उनकी बहस पूरी हो जाएगी।

मामले में आज सुनवाई भोजनावकाश के बाद शुरु हुई. भोजन अवकाश के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की ओर से अधिवक्ता रक्षा अवस्थी और वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्र नाथ अवस्थी ने बहस शुरु की.

गौरतलब है कि हाईपावर कमेटी ने अजीत जोगी की जाति को आदिवासी नहीं माना है. इस फैसले के खिलाफ अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में अपील की है. इस मामले में अब तक अजीत जोगी, छत्तीसगढ़ सरकार, संत कुमार नेताम की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. अब आखिरी पक्षकार अनुसूचित जनजाति आयोग की ओर से बहस शुरु हो गई है.

संभावना है कि अगले हफ्ते में इस मामले में सुनवाई पूरी हो जाएगी. हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस राधाकृष्णन और शरद गुप्ता की   युगल खंडपीठ इस मामले में लगातार सुनवाई कर रही है.