रायपुर. स्कूटनी के बाद बिलासपुर जिले की सातों विधानसभा में 146 प्रत्याशी मैदान पर है. मरवाही से 11, कोटा से 15, तखतपुर से 26, बिल्हा से 33, बिलासपुर से 30, बेलतरा से 19 और मस्तूरी से 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. अजीत जोगी का नामांकन स्वीकार कांग्रेस की आपत्ति खारिज कर दी गई है. कोर्ट आदेश नहीं होने पर कांग्रेस ने जाति को लेकर आपत्ति की थी. जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानन्द ने बताया कि मरवाही को इस बार मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया. मतदाताओं को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. मतदान केंद्र में डाक्टर की व्यवस्था होगी.

कोरिया जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 34 नामांकन जमा हुए हैं. पत्रों की छंटनी में 3 प्रपत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए. उम्मीदवार 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे.

कोरबा जिले में स्क्रूटनी में 13 नामांकन निरस्त

कोरबा विधानसभा से 5, कटघोरा विधान सभा से 3, रामपुर विधानसभा से 1 और पाली-तानाखार विधानसभा से 4 नामांकन निरस्त हुए हैं. 64 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें स्क्रूटनी के बाद 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

जशपुर जिला में 2 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त

जशपुर जिले में आज नामांकन पत्रों की जांच की गई और विभिन्न कमियों के कारण 2 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव के 2 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किया गया.

जशपुर जिले के तीन विधानसभा सीट के लिए कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें विधानसभा क्षेत्र जशपुर से 14, विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी से 15 एवं पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. नामांकन निरस्त होने के बाग पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के कुल 14 उम्मीदवार शेष हैं.

सरगुजा जिला  6 नामांकन पत्र निरस्त किए गए

सरगुजा जिले में नामांकन पत्रों की जांच में विभिन्न कमियों के कारण 6 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए. विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के 2 उम्मीदवार, अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 उम्मीदवार एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के 1 उम्मीदवार का नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किया गया. इस प्रकार सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 6 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं.