गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. गौरेला में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. जोगी निवास में बड़ी तेजी से हलचल बढ़ी है.
मरवाही की राजनीति में एक नया समीकरण बनते दिख रहा है. मरवाही में आदिवासी समाज के कई नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव का विराेध करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के बड़े नेता गुलाब सिंह आज जोगी निवास गौरेला पहुंचकर अमित जोगी से मुलाकात की है. बताया जा रहा कि वे जेसीसीजे में शामिल होकर मरवाही से चुनाव लड़ सकते हैं बता दें कि 2018 विधानसभा में कांग्रेस के बैनर तले अजीत जोगी के खिलाफ गुलाब सिंह राज चुनाव लड़ चुके हैं.
बता दें कि कल ही आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. मरवाही के बड़े नेता गुलाब राज, विवेक पोर्ते, शंकर पटेल, दया वाकरे, गजरूप सलाम, विशाल उरेटि, प्रताप सिंह मरावी, मुद्रिका सर्राती, अजय शुक्ला, अमित जोगी से मिलने उनके निवास पहुंचे थे. हालांकि इन नेताओं ने इस मुलाकात को एक सामान्य भेंट बताया है.
क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मरवाही विधानसभा प्रत्याशी केके ध्रुव की जगह अन्य किसी और को टिकट दिए जाने की मांग उठाई है. बताया जा रहा कि आदिवासी नेता मरवाही कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव का विरोध कर रहे हैं. निवर्तमान विधायक और मरवाही प्रत्याशी केके ध्रुव के विरोध में आदिवासी नेताओ ने इस्तीफा तक दे दिया है. जिला महामंत्री को पीसीसी के नाम इस्तीफा दिया है. लगभग सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा पत्र जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर दिया है. यह कांग्रेस के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
मुंगेली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने थामा जेसीसीजे का दामन
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है. मुंगेली के जिला अध्यक्ष सागर सिंह ठाकुर ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वह पिछले 10 सालों से लोरमी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए सक्रियता के साथ काम कर रहे थे. टिकट की चाहत में वे कांग्रेस से लगातार प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर आज गौरेला जोगी निवास में अमित जोगी और रेणु जोगी के सामने जनता कांग्रेस में प्रवेश किया. बताया जा रहा कि वे लोरमी विधानसभा से प्रत्याशी होने जा रहे हैं. सागर ने खुद को समर्पित कार्यकर्ता और कांग्रेस को छल कपट करने वाला बताया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक