मुंबई. अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ (रोमियो, अकबर, वाल्टर) के ट्रेलर ने धमाका कर दिया है। इस ट्रेलर के सामने आने के बाद फैंस इसको पहले से ही सुपरहिट बता रहे हैं।
जॉन अब्राहम को लेकर और खबर आ रही है कि वो एक और फिल्म करना चाहते हैं जिसमें वो विंग कमांडर अभिनंदन का किरदार निभाना चाहते हैं। जॉन अब्राहम ने कहा कि वो रियल हीरो हैं और मुझे अगर फिल्म ऑफर हुई तो वो इस किरदार को निभाएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में पुलवामा हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे। इसके बाद पाकिस्तानी जेट इंडिया की शरहद में घुसे थे जिसका पीछा करते हुए अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा क्रॉस कर गए और उनका जेट क्रैश हो गया।