John Cockerill India Shares: मशहूर शेयर बाजार निवेशक रमेश दमानी ने जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में निवेश किया है. इस खबर के बाद पिछले दो दिनों में जॉन कॉकरिल इंडिया के शेयरों में करीब 13.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.

सोमवार, 29 दिसंबर को ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर ₹5,420 के स्तर तक पहुंच गए. इससे पहले शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में करीब 6.5 प्रतिशत की मजबूत बढ़त दर्ज की गई थी.

Also Read This: सोलर प्रोजेक्ट मिलते ही Vikram Engineering के शेयर बने रॉकेट, जानिए कितने सौ करोड़ है मार्केट कैपिटलाइजेशन

John Cockerill India Shares
John Cockerill India Shares

BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रमेश दमानी ने पिछले हफ्ते एक ब्लॉक डील के जरिए जॉन कॉकरिल इंडिया के 27,500 शेयर खरीदे. यह सौदा करीब ₹4,700 प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू लगभग ₹13 करोड़ रही. इस ट्रांजैक्शन में कंपनी के प्रमोटर जॉन कॉकरिल SA ने अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचा.

Also Read This: सोने-चांदी में उछाल बरकरार, जानिए निवेशक कैसे कर सकते हैं मोटी कमाई

कंपनी क्या करती है

जॉन कॉकरिल इंडिया एक इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी कोल्ड रोलिंग मिल कॉम्प्लेक्स और प्रोसेसिंग लाइन्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और कमीशनिंग का काम करती है. इसके अलावा कंपनी एनर्जी ट्रांजिशन से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है.

Also Read This: शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, जानिए कौन सा सेक्टर ज्यादा प्रभावित

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, हालिया बिक्री से पहले प्रमोटर्स के पास कंपनी में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. रमेश दमानी की इससे पहले कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी, या उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम थी. इसी वजह से उनका नाम पब्लिक शेयरहोल्डर्स की सूची में शामिल नहीं था.

छोटे रिटेल निवेशकों के पास कंपनी के करीब 15.9 प्रतिशत शेयर हैं. रिटेल निवेशक वे होते हैं, जिनका कुल निवेश मूल्य ₹2 लाख से कम होता है. म्यूचुअल फंड और FPI यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की कंपनी में हिस्सेदारी काफी कम है.

Also Read This: बजट 2026 में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में मोदी सरकार: चीन पर घटेगी निर्भरता, बदल सकती है ट्रेड की तस्वीर

स्टॉक परफॉर्मेंस

करीब 10:30 बजे, जॉन कॉकरिल इंडिया के शेयर BSE पर ₹5,357.90 पर ट्रेड कर रहे थे, जो 6.02 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है. पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹2,500 करोड़ है.

Also Read This: डिफेंस सेक्टर में अडानी का मेगा दांव, ₹1.8 लाख करोड़ निवेश से ड्रोन-मिसाइल पर बड़ा फोकस