रायपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है लेकिन चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. इससे पहले ही पार्टियों का उथल पुथल शुरु हो गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी का छत्तीसगढ़ में आप आदमी पार्टी में विलय कर लिया है. इनका कहना है कि भाजपा सरकार के 15 साल के कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हो चुकी है और जनता पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस का नकारा पन भी देख चुकी है. इसलिए जनता अब ईमानदार सरकार बनाएगी. जिस तरह से आम आदमी पार्टी लगातार सड़क पर छत्तीसगढ़िओं की लड़ाई लड़ रही है उसको कोई नकार नहीं सकता है.
आप विधायिका एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी का विलय आम आदमी पार्टी से हुआ है. अलका लांबा ने प्रदेश प्रभारी एलके द्विवेदी, अध्यक्ष डॉक्टर क्षमा दर्शन बाय स्वामी, प्रदेश सचिव रितेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नीति शास्त्र कुर्मी, प्रवक्ता परितोष शर्मा, महासचिव शहाबुद्दीन खान, सचिव डॉक्टर गोपी यादव समेत पूरी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
अलका लंबा ने कहा कि जिस तरीके से लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं उससे यह साबित हो जाता है कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है. छत्तीसगढ़ वासियों ने मन बना लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है. क्योंकि छत्तीसगढ़ के लोग देख रहे हैं कि जब दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिल रहे हैं. तो यह काम यहां भी संभव हो सकता है.
उन्होंने कुछ संकेत देते हुए कहा कि हमारे संपर्क में भाजपा औऱ कांग्रेस के कुछ ऐसे नेता संपर्क में है जो जल्दी ही सभी लोग ईमानदार सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे.
आम आदमी पार्टी में विलय के बाद एल के द्विवेदी ने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में बदलाव हो रहा है. उसे हम सभी बहुत प्रभावित हुए हैं. इसलिए हमारी पूरी प्रदेश कार्यकारिणी ने तय किया है कि अगर छत्तीसगढ़ में कोई विकास कर सकता है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है. इसलिए पूरी कार्यकारिणी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं.