रायपुर। देश के 10 से अधिक केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, केन्द्र- राज्य सरकार, बैंक, बीमा, दूरसंचार, रक्षा, संगठित, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और मजदूर संगठनों ने केंद्र की वर्तमान सरकार की श्रमिक, किसान एवं आम जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ 28 एवं 29 मार्च 2022 को दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का निर्णय किया है.

इसके समर्थन में रायपुर सहित प्रदेश भर में मशाल रैली निकाली गई. रायपुर में कर्मचारी भवन से निकली यह रैली कालीबाड़ी, महिला थाना, कोतवाली, होते हुए बिजली ऑफिस चौक पर समाप्त हुई. इस रैली में धर्मराज महापात्र, संजय सिंह, एम के नंदी शामिल हुए.

इसके साथ ही एस सी भट्टाचार्य, प्रदीप गभने, अलेकजेंडर तिर्की, सुरेंद्र शर्मा, अतुल देशमुख, राजेश पराते, के के साहू, संदीप सोनी, टी के मिश्रा, ऋषि मिश्रा, अर्थों, मनोहर साहू, मयंक, देवेंद्र सोरी, सुभाष साहू, सुजय शर्मा, ज्योति पाटिल,गीता पंडित, संध्या भगत, संध्या राज, फिबी भगत, सहित सीटू, इंटक, बैंक, बीमा कर्मी संगठनों के सैकड़ो साथी शरीक हुए.

इस रैली के जरिए छत्तीसगढ़ के समस्त मजदूर, किसान, कर्मचारी साथियों, आम नागरिकों से इस हड़ताल की कार्यवाही का समर्थन करते हुए इसे प्रदेश में पुरजोर ढंग से सफल बनाने की अपील की गई.