कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार (6 जनवरी) को बिहार विधान सभा के वाचनालय में सहकारिता विभाग से जुड़े तीनों समितियों- भेजफेड, मारफेड और उपभोक्ता सहकारी समिति की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में मुंगेर,भागलपुर, मगध, दरभंगा, सारण प्रमंडलों के चैयरमैन सहित अनुमंडल स्तरीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के निर्वाचित चैयरमैन के साथ सहकारी समिति के गठन हेतु आवेदक संगठन के लोग भी शामिल हुए।

बैठक में सहकारिता विभाग के सेवानिवृत्त पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा ने सहकारिता की तीनों समितियों के संघों के गठन की प्रक्रिया, इसके संचालन एवं लाभ से सभी को विस्तार से अवगत कराया। बैठक का संचालन रणविजय रोशन ने किया।

बैठक में विधान सभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने सभी संगठनों की समस्या को सुनने के बाद उन्हें समझाते हुए यथासंभव उनके निदान का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित सभी संगठनों के अध्यक्षों से अपील किया कि वे सरकार की सभी सहकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इसके लाभ को आम जनता को दिलाने हेतु प्रयासरत रहें, ताकि देश में किसानों की आय दोगुनी हो सके और नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो, जिससे बिहार सरकार समृद्धि की ओर बढ़े।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: नियुक्ति के महज 4 दिन बाद पूर्व IPS आलोक राज ने BSSC के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, सामने आई यह वजह