भाटापारा. रेसुब भाटापारा और जीआरपी की संयुक्त टीम ने यात्री से खड़ी ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले एक मोबाइल चोर को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल कर लिया है.

मामले में भाटापारा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि आज 4 मार्च को रेलवे स्टेशन भाटापारा में चेकिंग और यात्री सामान चोरी के आरोपीयों की धरपकड़ के लिए महानिरीक्षक एएन सिन्हा, सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर और संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर महोदय से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में भाटापारा प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, आटी राय, आएन सोनवानी, रूपक और जीआरपी चौकी भाटापारा के सउनि गोपी पैकरा साथ आरक्षक गोस्वामी के साथ चेकिंग में थे.

उसी चेकिंग के दौरान सुबह करीब 10 बजे प्लेटफार्म नं-5, बिलासपुर छोर में एक मोबाइल चोर मुंशी इस्माइल वार्ड, भाटापारा निवासी शेखर यादव को एक Samsung प्राइम कंपनी मोबाइल के साथ पकड़ा गया है. मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मोबाइल को भाटापारा स्टेशन पर खड़ी ट्रैन से एक यात्री का चोरी किया है. मोबाइल जब्त करने के साथ आरोपी को आरपी चौकी भाटापारा लाया गया.

जहां आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्यवाही करते हुए जीआरपी भाटापारा ने धारा 41(1-4) Cr.P.C., और 379 IPC के तहत दर्ज कर जांच में लिया गया है. इस मामले में जब्त मोबाइल की कीमत 12,000 रुपए है. आरोपी को उचित कानूनी कार्यवाही के लिए रायपुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को सजा सूनाते हुए जेल भेज दिया है.