रिलायंस और डिज्नी के बीच डील पक्की हो गई है. इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर एक नया जॉइंट वेंचर लाकर आ रही हैं. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि क्या अब आपको एक ही एप में सबकुछ मिलेगा? तो चलिए हम आपके इन सवालों का जवाब देते हैं. बता दें कि जियो सिनेमा प्रीमियम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों अलग-अलग प्लेटफॉर्म में हैं. दोनों के लिए यूजर्स को अलग-अलग सब्क्रिप्शन प्लान लेने पड़ते हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग वेबसीरीज और मनोरंजन के अन्य चैनल देखने को मिलते हैं.

अब भारत में ही रहेगी कंपनी, इसलिए लिया ये फैसला?

Reliance और Disney डील को लेकर लंबे समय चल रही थी. डिज्नी अपने Indian Assets बेचकर बाहर जाना चाहती थी. हालांकि बाद में Disney CEO Bob Iger ने कंफर्म किया कि वह भारत में रहना चाहती है, क्योंकि यह एक उभरता हुआ बाजार है.

भारत से बाहर जाने की जगह Disney ने भारत में रहते हुए एक नई पार्टनरशिप की. यह पार्टनरशिप Reliance Group के साथ हुई है. दोनों पार्टियों के बीच हुई इस पार्टनरशिप की वैल्यू 70 हजार करोड़ रुपये है.

इस पार्टनरशिप में रिलायंस की सब्ससिडिरी कंपनी Viacom18 की हिस्सेदारी 46.82% और 16.34% के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदार है. इसके अलावा Disney की हिस्सेदार 36.84 पर्सेंट की है. इस पार्टनरशिप के विकास के लिए रिलायंस 11 हजार 500 करोड़ रुपये इनवेस्टमेंट करेगी.

Read more-डॉली चायवाला के साथ Bill Gates ने की ‘चाय पे चर्चा’, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका …

कब तक पूरी होगी डील

इस डील को अभी रेग्युलेटर्स और शेयरहोल्डर्स की अनुमति की आवश्यकता होगी. इस सौदे के 2024 की अंतिम या फिर 2025 की पहली तिमाही में पूरे होने की उम्मीद है. इस जॉइंट वेंचर के पास भारत में डिज्नी की फिल्मों को डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए एक्सक्ल्यूसिव राइट्स होंगे. इसके अलावा डिज्नी के 30,000 से ज्यादा कॉन्टेंट का लाइसेंस भी इसके पास होगा जिससे भारतीय कस्टमर्स को मनोरंजन का विस्तृत पोर्टफोलियो मिलेगा.

दोनों के पास स्ट्रीमिंग सर्विस

रिलायंस और डिज्नी दोनों के पास अपनी-अपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेज और इन पर कुल मिलाकर 120 चैनल्स हैं. इस समझौते से भारत की 28 बिलियन डॉलर की मीडिया और एंटरटेनमेंट मार्केट पर रिलायंस की पकड़ और मजबूत होने की संभावना है.

यूजर्स को मिलेंगी शानदार सेवाएं

इस करार को लेकर वॉल्ट डिज्नी कंपनी के सीईओ बॉब इगर की ओर से कहा गया कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला बाजार है और रिलायंस को भारतीय बाजार और उपभोक्ताओं की गहरी समझ है. हम साथ मिलकर देश की टॉप मीडिया कंपनी बनाएंगे, ताकि डिजिटल सेवाओं, मनोरंजन एवं खेल सामग्रियों के पोर्टफोलियो के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दी जा सकें. रिलायंस-डिज्नी का यह ज्वाइंट वेंचर एंटरटेनमेंट (कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड) और स्पोर्ट्स (स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18) में प्रतिष्ठित मीडिया परिसंपत्तियों को एक साथ एक मंच पर लाएगा.

Read more- Reliance-Disney Merger Deal: रिलायंस इंडस्ट्री को मिल सकती है नई एंटिटी की कमान, क्या Nita Ambani बनेंगी चेयरपर्सन?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक