रायपुर. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी है. इस बीच कई प्रदेशों की सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में आज से से शराब के ठेके खोलने का निर्णय किया है. दलील दी गई है कि शराब की बिक्री बंद होने से राज्य के राजस्व को घाटा हो रहा है. ठेके खोलने की घोषणा पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के जोक्स वायरल हैं.

 इसमें सबसे मजेदार जोक्स जो छत्तीसगढ़ में वायरल हो रहा है वह ये है कि

‘दारू पीबो अऊ खाबो चखना, जुग-जुग जियो कवासी लखमा..!!’

ये जोक्स पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीटर में शेयर किया है.

ये हैं अन्य जोक्स जो खूब पसंद किए जा रेह है !

  1. शराब लेने ठेके पर जाते समय अगर पुलिस रोके तो क्या पुलिस पर सरकारी सेवा में बाधा डालने का केस किया जा सकता है.
  2. कोरोना का सही इलाज क्या है? कोरोना इतना क्यों फैल रहा है? कोरोना के लिए जिम्मेदार कौन? इन सब सवालों के जवाब… निकटतम ठेके पर 4 मई से.

  3. शराब की दुकानें इसलिए खुलवायी जा रहीं हैं, क्योंकि आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि दो से तीन क्वार्टर में अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी.
  4. Wine Shop खोलने से पहले सरकार की मार्मिक अपील- ‘कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे अपने घर ले जाएं. कोई भी चीन से लड़ने नहीं जाएगा.’

  5. शराबी: अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता. पत्नी: अरे, पहले अपनी जींस बदल लो, सुबह से मेरी पहने घूम रहे हो.
  6. पीबो दारू खाबो भेल, हमर नेता भूपेश बघेल