एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) ने भारत में 115.85 करोड़ की कमाई किया था. वहीं, अब जल्द ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा है.

दो प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है फिल्म
बता दें कि आमतौर पर कोई भी फिल्म एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, लेकिन फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) के साथ ऐसा नहीं होगा. खबरों की माने तो, इस फिल्म को एक साथ दो बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. वहीं, स्ट्रीमिंग डेट की बात करें तो फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 14 नवंबर से इन दोनों प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) की कहानी किसानों के इर्द-गिर्द घूम रही है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने वकील जॉली का किरदार ही निभाया है. इनके अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
कैसा था पहले दो पार्ट में फैंस का रिस्पॉन्स
बता दें कि साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ (Jolly LLB) में अरशद वारसी (Arshad Warsi) को देखा गया था. पहले पार्ट ने दुनियाभर से 46 करोड़ कमाए थे. साल 2017 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ (Jolly LLB 2) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आए थे. इस फिल्म का बिजनेस 197 करोड़ तक पहुंचा था. वहीं, अब फिल्म के तीसरे पार्ट में दोनों ही जॉली पहली बार एकसाथ नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

