ICC T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहा टी20 विश्व कप अपने अगले चरण यानी सुपर 8 में पहुंच गया है. आज सुपर 8 स्टेज का पहला मुकाबला मेजबान वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया. ग्रॉस आइलेट में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 181 रन का टारगेट दिया था, जिसे इंग्लैंड ने फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो की आतिशी पारियों की बदौलत 15 गेंद बाकी रहते 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया
इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो ने तीसरे विकेट के लिए महज 44 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की साझेदारी करके वेस्टइंडीज के हाथों से मैच छीन लिया. इस दौरानसाल्ट ने 47 गेंदों पर 87* रन बनाए, वहीं पूरे आईपीएल सीजन के दौरान फ्लाप रहने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंदों पर 48* रनों की पारी खेली. बेयरस्टो ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए.
आईपीएल में बुरी तरह फेल रहे थे जॉनी बेयरस्टो
बता दें कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2024 में पंजाब टीम का हिस्सा थे और बुरी तरह फेल रहे थे. उन्होंने सीजन में 11 मैच खेलकर 298 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था. इससे अंदाज लगा सकते हैं कि बाकी के 10 मैचों में उन्हें कितने रन बनाए होंगे. हालांकि, अब वह फॉर्म में लौट आए हैं तो इंग्लैंड को कुछ बड़े धमाल की उम्मीद होगी.
टी-20 करियर में 5,000 रन पूरे
इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है. उन्होंने अपने टी-20 करियर में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं. बेयरस्टो ने साल 2010 में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 207 मैच खेले हैं और 30.95 की औसत से 5,014 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 अर्धशतक और 4 शतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है.
टी-20I में इंग्लैंड के लिए 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन (1,655) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे ज्यादा रन डेविड मलान (1,892), एलेक्स हेल्स (2,074), इयोन मोर्गन (2,458) और अभी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (3,141) ने बनाए हैं. मोर्गन और हेल्स अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में बेयरस्टो के पास इन खिलाड़ियों से ज्यादा रन बनाने का मौका है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक