Sports Desk. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में गत चैम्पियन इंग्लैंड (Defending Champion England) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. इसके पीछे का मुख्य कारण इंग्लिश खिलाड़ियों का भारतीय परिस्थितियों (Indian conditions) को समझने में नाकाम रहने और खराब प्रदर्शन को बताया जा रहा है. खास बात यह है कि, पिछले कई वर्षों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) और जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) ने बल्ले से बेहद निराश किया है. टीम के साथ बटलर का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में किसी बुरे सपने जैसा रहा है. बटलर ने जब भी भारतयी सरजमीं पर वनडे मैच खेला है, उन्हें हमेशा संघर्ष करते हुए देखा गया है.
बता दें कि, भारतीय सरजमीं पर बटलर ने पहला मुकाबला वर्ष 2013 में खेला था. उस वक्त से लेकर अब तक वह भारत में कुल 16 मुकाबले खेल चुके हैं. इसकी 15 पारियों में दांए हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 12.93 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 194 रन बनाए हैं. वह इस दौरान एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन रहा है. इस खिलाड़ी ने 88.99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वह एक बार बिना खाता खोले भी पवेलियन लौट चुके हैं.
गौरतलब है कि मौजूदा टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 43 रन बनाने के बाद बटलर एक बार भी 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 13.87 रहा है. उन्होंने विश्व कप के आठ पारियों में सिर्फ 111 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के कप्तान ने 89.51 की स्ट्राइक रेट से इस विश्व कप में रन बनाए हैं. इस वर्ष 18 वनडे खेलने वाले बटलर ने 38.76 की औसत से 659 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 106.29 की रही है. उन्होंने 2023 में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें