रायपुर। पुलिस की नकारात्मक छवि लोगों के मन में बनी हुई है, बनती रहती है, उसको मिटाना और वास्तविकता को जनता के सामने लाना ‘जोश 2020’ कार्यक्रम से होगा. इसके लिए मैं स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम को बधाई देता हूं. यह बात राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम ‘जोश 2020’ को लेकर कही.

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस और प्रदेश के रियल हीरोज के सम्मान में एक शाम छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम से ‘जोश 2020’ का आयोजन 4 मार्च को रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में शाम 6.30 बजे से किया जाएगा. स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के साथ कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुति देंगे.

छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से होने वाले ‘जोश 2020’ में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल में किया जाएगा. आयोजन में प्रदेश भर से आये पुलिस कर्मी एवं उनके परिजन शामिल होंगे.आयोजन में पुलिस कर्मी भी अपनी प्रस्तुति देंगे.

कार्यक्रम में दैनिक हरिभूमि और रोटरी रॉयल संस्था, वॉलफोर्ट बिल्डिंग होम्स, सिंघानिया बिल्डिकॉन ग्रुप, आरती ग्रुप, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, कामधेनु स्टील, व्यास ट्रेवर्स, रहेजा ग्रुप, सिम्बा, नंदन टीएमटी, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, बेबीलोन होटल, वोल्वो, जोफ स्पाइसेस, सीआरजीबी, बीए सुड ईवी ट्रेडलिंक, एमएम फन सिटी, ब्लू लाइन्स टीएमटी एंड पाइप्स, टूटेजा एकेडमी, सीवी रमण यूनिवर्सिटी, एलआईसी, माई एफएम, लक्ष्मी मोबाइल्स, प्रिंस होरा, मुकुंद रेडियो, जस्ट थिंक व अन्य ब्रांड विशेष सहयोगी हैं.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E2mby20RTSc[/embedyt]