रायपुर। स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम से ‘जोश 2020’ का आयोजन 4 मार्च को रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में शाम 6.30 बजे से किया जाएगा. इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए शंकर नगर स्थित दफ्तर में आकर ‘पास’ ले सकते है. उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर lalluram.com का ‘एप्प’ डाउनलोड करना पड़ेगा, जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. एप्प डाउनलोड़ करने के बाद उसका एक स्क्रिन शॉर्ट दिखाकर पास फ्री में ले सकते हैं. पता- Mossnet, 40, Sector 1, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh.
इस लिंक पर क्लिक कर आप प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर सकते हैं-
lallram.com app- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lalluram.news
स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के साथ कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुति देंगे. छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से होने वाले ‘जोश 2020’ में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. इस कार्यक्रम में मंत्री मंडल के सभी सदस्य शामिल रहेंगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल में किया जाएगा. आयोजन में प्रदेश भर से आये पुलिस कर्मी एवं उनके परिजन शामिल होंगे. आयोजन में पुलिस कर्मी भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
कार्यक्रम में दैनिक हरिभूमि और रोटरी रॉयल संस्था, वॉलफोर्ट बिल्डिंग होम्स, सिंघानिया बिल्डिकॉन ग्रुप, आरती ग्रुप, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, कामधेनु स्टील, व्यास ट्रेवर्स, रहेजा ग्रुप, सिम्बा, नंदन टीएमटी, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, बेबीलोन होटल, वोल्वो, जोफ स्पाइसेस, सीआरजीबी, बीए सुड ईवी ट्रेडलिंक, एमएम फन सिटी, ब्लू लाइन्स टीएमटी एंड पाइप्स, टूटेजा एकेडमी, सीवी रमण यूनिवर्सिटी, एलआईसी, माई एफएम, लक्ष्मी मोबाइल्स, प्रिंस होरा, मुकुंद रेडियो, जस्ट थिंक व अन्य ब्रांड विशेष सहयोगी हैं.