नई दिल्ली. गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की सीबीआई अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में दोषी पाया है. मामले में राम रहीम सहित चारों आरोपियों के खिलाफ 17 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा.

पंचकुला में विशेष सीबीआई अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम और उसके मैनेजर किशन सिंह को हत्या की साजिश रहने और डेरा समर्थक निर्मल और कुलदीप को गोली मारने का दोषी पाया है. घटना 24 अक्टूबर 2002 की है, जब हरियाणा के सिरसा में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की उससे घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में दो शूटरों के अलावा पिस्टल के मालिक डेरा प्रधान और राम रहीम को दोषी पाया गया है.

घटना के बाद पुलिस की लचर जांच के बाद मामला वर्ष। 2003 में सीबीआई को सौंपा गया था, जिसकी जांच के बाद अब जाकर सीबीआई कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार दिया है.