संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में पूर्व पत्रकार और पेस्टीसाइड व्यापारी ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। लगातार फोन नहीं उठाने पर जब दोस्त ने घर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। शक होने पर दोस्त ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

बाइक टकराने के विवाद में छात्र की हत्या: बदमाशों ने चाकू गोदकर उतारा माौत के घाट, 3 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार

दरअसल, विनायक हाईट में रहने वाले 39 वर्षीय राहुल जैन करीब डेढ़ महीने से मेन रोड सिटी टॉवर में निवास कर रहे थे। उन्होंने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात अपने घर में फांसी लगा ली। रविवार दोपहर 12 बजे के लगभग जब उनके मित्र फोन न उठाने पर घर पहुंचे तब उन्हें स्थिति का पता चला। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भेजा।

लंच टाइम में कैश जमा ना करने पर पिटाई, VIDEO: SBI के कैशियर को बीच सड़क पीटा, फट गया कान का पर्दा

राहुल के पारिवारिक मित्र राजेश रघुवंशी ने बताया कि शनिवार देर रात साढ़े 9 बजे आखिरी बार उनसे मुलाकात हुई थी। उस समय फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों के साथ नववर्ष पर कहीं घूमने-फिरने और पिकनिक का प्रोग्राम बनाया था। उसके बाद रविवार को दोपहर तक उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

मुंबई में पत्नी और बच्चे

राजेश ने बताया कि राहुल मूल रूप से गाजियाबाद के साहिबाबाद के निवासी हैं। परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में निवास करते हैं। उनकी पत्नी और बच्चे कुछ दिन पहले छुट्टियां मनाने मुंबई गए हैं। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल यह समझ के परे है। वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन: समीक्षा बैठक में अफसर बोले- समिट के दौरान किसी अधिकारी को खाना ना मिले, तो बेइज्जती महसूस ना करें, हम गेस्ट नहीं, होस्ट हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus