रायपुर. वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक की आत्महत्या के मामले में मूलतः मुंबई की रहने वाली महिला पत्रकार सलोनी अरोरा के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

इंदौर से प्रकाशित एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार के मुताबिक महिला पत्रकार सलोनी स्व. कल्पेश याग्निक को फोन न उठाने पर सैक्स स्कैंडल के वीडियो भेजती थी और दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की मांग भी कर रही थी. कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के हवाले से बताया गया है कि सलोनी अरोरा के खिलाफ एमआईजी पुलिस ने धारा 503 (फोन पर धमकी देने),386 (रुपए के लिए अड़ीबाजी), 67 ए आईटी एक्ट (सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करने), 306 (आत्महत्या के लिए प्रेरित करना) में केस दर्ज किया है. इसके अलावा महिला पत्रकार की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापामार कार्रवाई भी शुरु कर दी है. वहीं यू ट्यूब में कुछ ऑडियों भी वायल है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार किसी महिला से बातचीत कर रहे है, हालांकि यह वीडियों कितना प्रमाणिक है इसकी जांच अभी मध्यप्रदेश पुलिस कर रही है. बतादें कि 55 वर्षीय कल्पेश याग्निक ने 13 जुलाई को एबी रोड स्थित अपने कार्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.