Journalist Mukesh Murder Case: रायपुर. बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह मामले को लेकर फेसबुक पोस्ट किया. इधर भाजपा ने हत्या मामले में आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) के साथ फोटो को सोशल मीडिया में शेयर किया है. जिसमें भाजपा ने बताया कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है. वहीं अब पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया है.
पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर राजनीति को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पत्रकारों की भी हत्या की जा रही है. पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दोषी चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए. दीपक बैज बस्तर सांसद रहे हैं, कोई भी उनके साथ फोटो खिंचा सकता है, इसका ये मतलब नहीं कि वे उसे संरक्षण दे रहे हैं. बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रही सिर्फ आरोप लगाती है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें