नई दिल्ली। देश के जाने-माने पत्रकार रवीश तिवारी का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया है. रवीश तिवारी के आकस्मिक निधन पर तमाम पत्रकारों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत देश के बड़े-बड़े नेताओं ने भी शोक जताया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रवीश तिवारी के निधन पर ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि नियती ने रवीश तिवारी को काफी जल्दी छिन लिया. मीडिया जगत का जगमगाते सितारे का अंत हो गया. मैं हमेशा उनकी रिपोर्ट पढ़ा करता था, और उनसे चर्चा किया करता था. वह अंतर्दृष्टिपूर्ण और विनम्र थे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
Destiny has taken away Ravish Tiwari too soon. A bright career in the media world comes to an end. I would enjoy reading his reports and would also periodically interact with him. He was insightful and humble. Condolences to his family and many friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2022
अमित शाह ने भी रवीश तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि रवीश तिवारी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं. वह एक युवा, उज्ज्वल और पेशेवर पत्रकार थे. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएँ. ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें शांति…
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर रवीश तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश तिवारी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2022
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर रवीश तिवारी के देहांत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि रवीश तिवारी के देहांत पर उन्हें बहुत दुख है तथा वे उनके परिवार, दोस्तों तथा न्यूज़ रूम के सहयोगियों के प्रति उन्होंने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.