नई दिल्ली. प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या का मामला को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा कि यूपी में कानून के राज का इकबाल खत्म हो गया है. जरूरी है कि मामले की सीबीआई जांच हो.
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की 13 जून की रात संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई. वे एक न्यूज कवर करके घर वापस लौट रहे थे. खबरों के अनुसार, वे एक ईंट भट्ठे के पास मृत मिले. उनके सिर पर गहरी चोट के निशान थे. पत्र में प्रियंका ने लिखा कि 12 जून को सुलभ श्रीवास्तव ने एडीजी प्रयागराज जोन को एक पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने उक्त पुलिस अधिकारी को लिखा कि स्थानीय शराब माफिया अवैध शराब पर उनकी न्यूज रिपोर्ट से नाराज हैं और उन्हें अपनी और अपने परिवार की सलामती की चिंता है. प्रशासन को पत्र भेजे जाने के एक दिन बाद ही संदिग्ध हालातों में वे मृत पाए गए. सुलभ के परिजनों एवं पत्रकार साथियों ने इस मामले की सीबीआई जांच कर सच सामने लाने की मांग की है.
उप्र के प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के साथ घटी दुखद घटना दिखाती है कि कानून के राज का इकबाल खत्म हो गया है।
जरूरी है कि:
मामले की CBI जांच हो, परिवार को आर्थिक सहायता मिले एवं शराब माफियाओं व प्रशासन के गठजोड़ पर निर्णायक चोट की जाए।
मुख्यमंत्री जी को मेरा पत्र। pic.twitter.com/z8MOMOJTme
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 15, 2021
इसे भी पढ़ें – पत्रकार की संदिग्ध मौत : प्रियंका गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- प्रदेश में मौत का तांडव, सोई है सरकार
उत्तर प्रदेश में कई जगहों से जहरीली शराब से हुई मौतों की खबरें आई हैं. अलीगढ़ से लेकर प्रतापगढ़ तक जहरीली शराब के चलते सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो चुकी है. ऐसे में एक पत्रकार द्वारा खबरें दिखाने को लेकर शराब माफियाओं से खतरा होने की आशंका बताती है कि प्रदेश में कानून के राज इकबाल खत्म हो चुका है.
Read more – Coronavirus: 60,471 Infections Reported; 2,726 Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक