रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को रविवार को रायपुर के जिला एव सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा. विनोद वर्मा को पेश किए जाने को लेकर रायपुर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोर्ट में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. रविवार का दिन होने के बावजूद पुलिस किसी भी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहती है. विनोद वर्मा एडिटर्स गिल्ड के सदस्य हैं, वे बीबीसी, अमर उजाला और देशबंधु जैसे कई नामी गिरामी संस्थानों में कार्य कर चुके हैं.
दी जाए सुरक्षा
कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी ने कहा है पत्रकार विनोद वर्मा की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा है कि हमें उनकी सुरक्षा की चिंता है, पिछले तीन दिन में जिस तरह की घटना हुई है हमारे पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के घर पर हमला हो सकता है तो पत्रकार विनोद वर्मा पर भी हमला हो सकता है. हम सरकार से विनोद वर्मा को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हैं.
क्यों हो सकता है हमला
सीडी कांड में मंत्री का नाम आने के बाद शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पिटाई की उन्हें पुलिस की गाड़ी के अंदर पीटा गया. शनिवार को भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो उस दिन भी उनकी पिटाई किए जाने की खबर आई थी. जिसे लेकर आशंका जाहिर की जा रही है. वहीं शनिवार देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष के घर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी नेम प्लेट पर न सिर्फ कालिख पोती बल्कि उनके घर में भी पथराव किया. इस लिहाज से माना जा रहा है कि विनोद वर्मा के ऊपर भी भाजपा कार्यकर्ता हमला कर सकते हैं. जिसकी वजह से कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है.