पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. पोटाली गांव में लगे नवीन कैंप की तरफ शनिवार को दंतेवाड़ा से पत्रकारों का एक दल निकला था. उसी इलाके में तैनात फोर्स भी गश्त में निकली थी. तभी खेत में काम कर रहे नीलवाया गांव के ग्रामीण हड़मा सर्पदंश की चपेट में आ गया. जिसे जवानों ने पोटाली नवीन कैंप लाया, जहां ग्रामीण का प्रारंभिक इलाज किया गया.
इधर, रिपोर्टरों को इस बात की खबर लगी तो मौके पर मौजूद रिपोटर इधर-उधर नेटवर्क खोजकर समेली से डॉक्टरों से संपर्क कर एम्बुलेंस पोटाली मंगवाई गई. सर्पदंश से पीड़ित ग्रामीण को परिजनों के साथ बैठाकर उपचार के लिए अस्पताल रवाना कराया गया.
क्षेत्र में मौजूद मीडिया ने कवरेज के बीच मानवीय जनसरोकार को प्राथमिकता देते हुए तत्काल मदद की. साथ ही जवानों ने भी हड़मा को बचाने में भरपूर योगदान दिया.