
भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा की प्रेस गैलरी में पत्रकारों को मोबाइल फोन ले जाने से मना किए जाने के बाद भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रेस गैलरी में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के खिलाफ दर्जनों पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की।
इस प्रतिबंध का मीडिया बिरादरी ने कड़ा विरोध किया और विधानसभा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए। विधानसभा के अंदर विधायकों के बीच हाथापाई की एक हालिया घटना के बाद मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद मीडियाकर्मियों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और बाद में विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों को प्रवेश द्वार पर लिफाफे दिए गए और प्रेस गैलरी में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन जमा करने के निर्देश दिए गए। इस कदम का पत्रकारों ने कड़ा विरोध किया, जिन्होंने तर्क दिया कि रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए मोबाइल फोन जरूरी हैं।
प्रदर्शनकारी पत्रकार ने कहा, “यह प्रतिबंध प्रेस की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करता है, जो लोकतंत्र की आधारशिला है। मोबाइल फोन के बिना अपना काम करना संभव नहीं है। हम सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और प्रेस गैलरी के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति देने का आग्रह करते हैं।”

गौरतलब है कि ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हाथापाई के दौरान अराजक दृश्य देखने को मिले। बाद में, मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड की गई घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए।
- हनी सिंह कॉन्सर्ट केस: हाईकोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कार्रवाई को माना सही, आयोजक कंपनियों को 5-5 लाख जमा करने के दिए निर्देश
- एक्स आर्मी मैन से हुए 2 लाख की छिनतई मामले में पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, लूट के 70 हजार बरामद
- CG Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
- अश्लील IPS पर कानून का शिकंजाः IIT छात्रा से रेप मामले में ACP मोहसिन खान निलंबित, प्यार में फंसाकर की थी दरिंदगी!
- होली और जुमे की नमाज को लेकर एक्शन में पुलिस, निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की गई ये अपील