रायपुर। मध्यप्रदेश के तत्कालीन सीएम कमलनाथ की 20 मार्च को भोपाल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस और विधानसभा की कार्यवाही में छत्तीसगढ़ से भी कुछ पत्रकार शामिल हुए थे. जनसंपर्क विभाग ने उन सभी पत्रकारों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने और सेल्फ क्वारेंटाइन में जाने के लिए कहा गया है.

आपको बता दें कमलनाथ की प्रेस कान्फ्रेंस और विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने वाले एक पत्रकार और उनका बेटा कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. इस खबर के आने के बाद मीडिया में भी हड़कंप मच गया है.

जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल एक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. ऐसे में कोरोना वायरस बचाव के प्रोटोकॉल के तहत उस कॉन्फ्रेंस में शामिल राज्य के पत्रकारों से आग्रह है कि वे तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करे और उनके निर्देशानुसार अपने आपको सेल्फ क्वारंटाइन में रखे.