रायपुर.सीएम डॉ रमन सिंह ने आज विधानसभा के सभाकक्ष में जनसंपर्क विभाग के नये सॉफ्टवेयर का लोकार्पण किया,जिसके माध्यम से अब पत्रकार अधिमान्यता संबंधी आवेदन और अधिमान्यता नवीनीकरण से संबंधित आवेदन आनलाइन कर सकतें हैं.इस सॉफ्टवेयर के लोकार्पण के बाद अब पत्रकारों को अधिमान्यता संबंधी फार्म भरने और उसके साथ दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता नहीं रहेगी.अब अधिमान्यता संबंधी आवेदन करने के लिये पत्रकारों को जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट dprcg.gov.in या फिर cg.nic.in/dpr पर दिये गये लिंक पर ऑनलाइन अधिमान्यता नवीनीकरण फार्म भरा जा सकता है.

इस सॉफ्टवेयर के लोकार्पण के समय विधानसभा के सभाकक्ष में स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल,मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय,राजेश मूणत,केदार कश्यप,रमशीला साहू,मुख्य सचिव विवेक ढॉड, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो मौजूद रहे.इस सॉफ्टवेयर के बारे में जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन के ‘डिजीटल इंडिया’ के अनुरुप प्रदेश के पत्रकारों का डाटाबेस तैयार करने और जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों से लिये संचालित विभिन्न योजना जैसे पत्रकार अधिमान्यता,अधिमान्यता नवीनीकरण,पत्रकार आर्थिक सहायता,संचार प्रतिनिधि दुर्घटना बीमा योजना,वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि योजना के लिये एकीकृत सॉफ्टवेयर का विकास किया गया है.

वर्तमान में पत्रकारों का डाटाबेस रखने की कोई व्यवस्था नहीं है विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की.जनसंपर्क संचालनालय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय प्रचार-प्रसार की दृष्टि से जिला एवं मुख्यालय स्तर पर सीमित पत्रकारों के नाम पता व टेलीफोन नंबर रखते हैं.अब इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पत्रकार कम्यूटर से अपने व्यवसाय तथा अन्य जानकारी दर्ज कर सकते हैं.आधारभूत जानकारी एक बार दर्ज करने पर उन्हें पत्रकारों के लिये संचालित योजनाओं के लिये बार-बार वही जानकारी नहीं देनी पड़ेगी.मात्र योजना विशेष की कुछ विशिष्ट जानकारी ही देनी पड़ेगी. पहले चरण में आज अधिमान्यता एवं अधिमान्यता नवीनीकरण प्रारंभ किया गया है,जिसे अन्य योजनाओँ में विस्तार किया जायेगा.