रायपुर। भादो अमावस्या पर आज छत्तीसगढ़ में पोला का उत्साह गांव से लेकर शहर तक देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर गांवों में कृषि कार्य बंद कर कृषि उपकरणों के साथ बैलों की विशेष रूप से पूजा की जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ी पकवान ठेठरी, खुरमी, गुड से बना चीला, बड़ा प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा रहा है.

पोला पर्व को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. मिट्टी के बने बैल और मिट्टी के बने बर्तनों से बच्चे खेल रहे हैं. त्योहार भले ही आज मनाया जा रहा हो, लेकिन पर्व को लेकर बीते कई दिनों से बाजार सजा हुआ है. बाजार में अलग-अलग रंगों के साथ डिजाइन में मिट्टी और लकड़ी से बने नंदी के साथ मिट्टी के बने खिलौने जैसे चूल्हा, मटका, कढाई, गंजी समेत अन्य प्रकार से बने मिट्टी के बर्तन बेचे जा रहे हैं.

इस बार बाजार में बिकने के लिए पहुंचे मिट्टी के बर्तनों की कीमत पिछले सालों की तुलना में ज्यादा है, लेकिन कुम्हारों की माने तो कोरोना की वजह से बीते दो सालों से त्योहार नहीं मना पाने के बाद इस बार लोगों में उत्साह दिख रहा है. उम्मीद के अनुरूप सामग्रियों की बिक्री हो रही है.

मुख्यमंत्री ने किसानों को दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को पोला त्योहार की बधाई दी है. छत्तीसगढ़ी भाषा में किए अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मोर सब्बो किसान भाई अउ बहिनी माई मन ला हमर लोक परब पोरा के अब्बड़ अकन बधाई. ठेठरी, खुरमी, माटी के बइला दउड़ाना और चुकी पोरा खेलइ ला नंदावन झन दुहू. इही हमर पहिचान ए.

मुख्यमंत्री निवास में भव्य आयोजन

पोला त्योहार के मद्देनजर मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजन रखा गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक, रुचिका खेड़ा, अल्का लांबा रायपुर पहुंच गई हैं. इनके अलावा प्रदेश भर से महिलाएं आज सीएम हाउस आएंगी. इस अवसर पर नंदी की पूजा करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…