इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भारत ही नहीं, दुनियाभर में पॉपुलर हो रहे हैं. पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक इंधनों से चलने वाले व्हीकलों की बजाए अब ग्राहक भी जागरूक होकर इलेक्ट्रिकल एनर्जी पर चलने वाले वाहनों को अपना रहे हैं जो कि काफी अच्छी बात है. भारत में भी पिछले एक साल के भीतर कई नए स्टार्टअप सामने आए हैं जो इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स (ई-स्कूटर) पेश कर रहे हैं. Read More – बच्चों को इस तरह सीखाएं किचन के ये छोटे-छोटे काम, साथ ही बनाएं उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट …

ऐसा ही एक स्टार्टअप है Joy E-Bikes, जिसके Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने कहा है कि ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया Joy Mihos ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है. और इसके लिए कंपनी को बंपर बुकिंग मिली है. सिर्फ 15 दिनों में कंपनी को इस ई-स्कूटर के लिए 18600 बुकिंग मिल चुकी हैं. Read More – आंखों का ध्यान रखने और तेज रौशनी के लिए दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज, स्वस्थ रहेंगी आंखे …

मार्च में डिलिवरी

मार्च 2023 में कंपनी उन ग्राहकों को ई-स्कूटर Mihos की डिलिवरी शुरू कर देगी जिन्होंने इसकी बुकिंग की है. आपको बता दें कंपनी कुछ सिलेक्टेड शहरों में ई-स्कूटर Mihos की डिलीवरी पहले शुरू कर देगी. हालांकि इन शहरों के नाम कंपनी ने नहीं बताए हैं. हाल ही में आयोजित 2023 ऑटो एक्सपो इवेंट में कंपनी ने इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.49 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) प्राइस के साथ लॉन्च किया था.