बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर-फिल्म प्रोड्यूसर जेपी दत्ता (JP Dutta) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. जेपी दत्ता (JP Dutta) को देशभक्ति से भरी एक्शन वॉर फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्में खूब पसंद की जाती हैं. बॉर्डर, गुलामी, यतीम, बॉर्डर, हथियार, रिफ्यूजी, एल ओ सी कारगिल, उमराव जान, पलटन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं.

ऐसी रही जेपी दत्ता की लव लाइफ

बता दें कि जेपी दत्ता (JP Dutta) ने एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) के साथ साल 1985 में शादी किया थी. जेपी दत्ता संग बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने विनोद मेहरा संग शादी की थी. हालांकि ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी. क्योंकि विनोद मेहरा पहले ही शादीशुदा थे. बिंदिया और विनोद की शादी 4 साल के अंदर ही टूट गई थी. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

भागकर की थी जेपी दत्ता और बिंदिया ने शादी

विनोद से अलग होने के बाद बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) ने 13 साल बड़े जेपी दत्ता (JP Dutta) से शादी की थी. दोनों के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, जिसके कारण दोनों ने भागकर शाद किय था. उनकी मुलाकात साल 1976 में फिल्म सरहद के दौरान हुई थी. साल 1984 में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ. इस कपल की दो बेटियों निधि दत्ता और सिद्धि दत्ता हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

जेपी दत्ता (JP Dutta) के साथ रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) ने बताया था कि ‘हम दोनों पूरी तरह से अलग हैं. वो बहुत कम बात करते हैं और मुझे बोलना पसंद है. वो बिल्कुल रोमांटिक नहीं हैं और मैं I Love You वाली इंसान हूं. मुझे बाहर जाना पसंद है. वो घर पर रहना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि न्यू ईयर पार्टी अटेंड करने की जरुरत नहीं है! आज मुझे भी बाहर जाना पसंद नहीं है. जब भी काम की बात होती है तो ये बहुत सीरियस होते हैं क्योंकि ये परफेक्शनिस्ट हैं. वो अपने काम को 200 परसेंट देना चाहते हैं.’