कुंदन कुमार, पटना. पटना के गंगा किनारे बने जेपी पथ का विस्तार अब बक्सर तक होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सोमवार (28 अप्रैल) को पथ निर्माण विभाग की विभिन्न योजना की समीक्षा की और उसके बाद निर्देश दिया की गंगा पथ का विस्तार दीघा से पश्चिम में कोईलवर पुल होते हुए बक्सर तक और पूर्व में दीदारगंज से बख्तियारपुर के रास्ते मोकामा तक किया जाएगा. ऐसा होने से उत्तर-दक्षिण बिहार की दूरी कम होगी.

नए पथ और पुलों का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश

सीएम नीतीश ने कहा कि, जेपी गंगा पथ से दीदारगंज तक बन जाने से लोग आसानी से सफर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के भीतर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए नए पथ एवं पुलों का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

आपको बता दें कि जेपी गंगा पथ का विस्तार अब दीघा के शेरपुर बिहटा तक किया जाएगा. जिसकी लंबाई 35.65 किलोमीटर होगी. वहीं, दीदारगंज से फतुहा बख्तियारपुर अथमल गोला तक 41.27 किलोमीटर लंबा मार्ग विकसित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एक बिहारी सौ पे भारी… बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शतक जड़ तोड़ डाले कई विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय