जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सत्ता में वापसी के लिए अभी से कमर कसना चालू कर दिया है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। पहले सत्र की बैठक में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुआ। इस दौरान विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा-राजस्थान में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि नवंबर से पहले भी चुनाव हो सकते हैं।

प्रदेश में व्यवस्था हो गई है फेल
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सोमवार को राजनीति प्रस्ताव पास हुआ। जिसमें राजस्थान से गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश में जंगलराज है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। जहां केंद्र सरकार भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रही है। वहीं गहलोत सरकार राजस्थान को पीछे धकेलने का काम कर रही है।

वादे नहीं किए पूरे
जन-आक्रोश अभियान की तर्ज पर अब जिला स्तर पर कांग्रेस को घेरने के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक प्रदर्शन और सभा करने का फैसला किया गया। बैठक में नव मतदाता अभियान और फोटो युक्त बूथ समिति तैयार करने पर भी चर्चा की गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो चुकी है। 4 साल के दौरान बजट घोषणाओं में से अब तक 20त्न वादे भी पूरे नहीं हो पाए हैं। वही पेपर लीक और बेरोजगारी ने प्रदेश के युवाओं को हताश कर दिया है।