पटना। बिहार विधानसभा चुनावी माहौल के बीच आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने पटना में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने अपने भाषण में कहा कि लालू यादव के शासनकाल में (1990 से 2005 तक) बिहार में विकास नहीं बल्कि भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि उस दौर में जब लोग सड़क बनाने की मांग करते थे तो लालू यादव तंज कसते हुए कहते थे अगर सड़क बना दी गई तो पुलिस तुम्हारे गांव तक पहुंच जाएगी और तुम्हें पकड़ ले जाएगी। नड्डा ने कहा कि यह बयान उस मानसिकता को दिखाता है, जिसमें जनता के अधिकारों की जगह डर और दबाव की राजनीति हावी थी।
प्रतिभा को बाहर जाने पर मजबूर किया
नड्डा ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज वे पलायन की बात करते हैं, लेकिन जब उनके पिता सत्ता में थे, तब बिहार से लाखों लोग रोजगार के लिए बाहर जाते थे। उस समय लालू यादव पलायन को अपमान नहीं, बल्कि गर्व की बात मानते थे और कहते थे कि हमारा बिहारी अंगोझा पहनकर जाता है और टाई-सूट पहनकर लौटता है। नड्डा ने कहा कि इस सोच ने बिहार के युवाओं को हतोत्साहित किया और राज्य की प्रतिभा को बाहर जाने पर मजबूर किया।
नौकरी देने का संकल्प लिया गया
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज का बिहार बदल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और नीतीश कुमार के सहयोग से राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा का नया घोषणापत्र जारी किया गया है, जिसमें 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति वादों की नहीं, बल्कि उनके पालन की राजनीति है।
हिंदू आस्था के विरोध में रही है कांग्रेस
वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र हमेशा से सनातन और हिंदू आस्था के विरोध में रहा है। जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी हाल ही में मुजफ्फरपुर आए थे और उन्होंने बिहार के सबसे बड़े लोक आस्था पर्व छठ को नौटंकी बताया था। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल बिहार की संस्कृति का अपमान है, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि हिंदू देवी-देवताओं या RSS को निशाना बनाकर वह किसी खास वोट बैंक को खुश कर सकती है, लेकिन जनता अब सच जान चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सनातन संस्कृति, आस्था और परंपरा की रक्षक है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा इन्हीं मूल्यों पर चोट की है। जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। नड्डा के भाषण के दौरान जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में बिहार की जनता विकास रोजगार और सम्मान की राजनीति को ही चुनेगी न कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद को।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

