Union Minister JP Nadda: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों का मजाक उड़ाया है। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो को रिपोस्ट करते हुए कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे वोट चोरी के दावों को स्क्रिप्टेड पीआर करार दिया।
जेपी नड्डा ने जिस वीडियो को एक्स पर रिपोस्ट किया है, उसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा का एक हिस्सा दिखाया गया है। इसमें एक महिला बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत अपने परिवार के कुछ सदस्यों का नाम हटाए जाने की शिकायत करती नजर आ रही है।
उसी वीडियो के दूसरे भाग में महिला यह कहती नजर आती है कि उसे वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सामने जाकर यह कहने को कहा गया था।
वीडियो के कैप्शन में नड्डा ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक
वीडियो को रिपोस्ट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “खड़ा हूं आज भी वहीं… जहां मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मजाक बनवाया… खड़ा हूं आज भी वहीं। वहीं, वीडियो में ओरिजिनल कैप्शन में कहा गया, “राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे एक पीआर संकट में बदल गया है। पहले चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के सभी दावों को लेकर सबूत पेश करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और अब लोग खुद उन्हें हर तरफ से बेनकाब कर रहे हैं।
कैप्शन में आगे कहा गया, “यह एक स्क्रीप्टेड पीआर था, हमें यात्रा के दौरान वोट चोरी के बारे में कहा लेकिन हमारे नाम मतदाता सूची में हैं। राहुल गांधी की ओर से अगला माफी जल्द आने वाला है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक