JP Nadda Odisha Visit: भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा शुक्रवार को दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुँचेंगे. मीडिया से बातचीत में ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन समल ने बताया कि जे.पी. नड्डा 11 अप्रैल को दोपहर लगभग 1 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुँचेंगे. इसके बाद वे कटक रवाना होंगे, जहाँ शुक्रवार दोपहर को बाली जात्रा मैदान में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में ‘आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (AB-PMJAY) की राज्य में औपचारिक शुरुआत करेंगे.
इस कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री के.वी. सिंह देव और प्रवाती परिदा सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. समल ने बताया कि इस योजना के लागू होने से ओडिशा के लगभग 3.5 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. लोग अब देशभर के 29,000 सूचीबद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे.
Also Read This: पूर्वी तटीय रेलवे द्वारा विकास कार्यों के कारण 13 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच 12 ट्रेनें रद्द

पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में यह सुविधा केवल 978 अस्पतालों में उपलब्ध थी, जो अब बढ़कर 29,000 हो जाएगी. राज्य के निवासी ही नहीं, राज्य से बाहर रहने वाले लोग भी इन अस्पतालों में उन्नत चिकित्सा सेवाएं नि:शुल्क प्राप्त कर सकेंगे.
इसके अलावा, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को, उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ के अंतर्गत सभी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी.
हाल ही में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत AB-PMJAY को राज्य की ‘गोपालबंदु जन आरोग्य योजना’ (GJAY) के साथ जोड़ा जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कटक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स की नई इमारत का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा, जे.पी. नड्डा सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा एम्स भुवनेश्वर का भी दौरा करेंगे.
JP Nadda Odisha Visit. शनिवार को वे पुरी में आयोजित भाजपा विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. यह शिविर 11 अप्रैल की शाम से शुरू होकर 13 अप्रैल की शाम तक चलेगा, जिसमें संगठनात्मक, प्रशासनिक और वैचारिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Also Read This: नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़ : 49,000 रुपये जब्त, दो गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें