BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए हैं. आज उनका आखिरी दिन है. उन्होंने शनिवार सुबह तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. जेपी नड्डा ने माथा टेका और अरदास की. इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव भी मौजूद थे.
गुरुद्वारे के बाद जेपी नड्डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे जहां सदस्यता अभियान चलाएंगे. उसके बाद PMCH जाएंगे और नए भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. इसके साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी वे निरीक्षण करेंगे.
दरभंगा और मुजफ्फरपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ब्लॉक का करेंगे उद्घाटन
पटना में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद नड्डा पहले दरभंगा और फिर मुजफ्फरपुर जाएंगे. दोनों जगहों पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने अपने बिहार दौरे के पहले दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य से जुड़ी 850 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास किया था.
जेपी नड्डा ने 10 लोगों को BJP की सदस्यता दिलवाई
सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ‘लोगों से जुड़ने और मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं पटना साहिब की धरती पर आया हूं. सबसे पहले गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान पर सिर झुकाया. हम भूल नहीं सकते, गुरु गोविंद सिंह जी को. आप लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं कि इतनी पौराणिक जगह पर रहते हैं. जहां गंगा का आशीर्वाद मिलता हो और गुरु गोविंद सिंह का जन्मस्थान हो. इस धरती को मैं प्रणाम करता हूं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक